शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता को पति की गैर मौजूदगी में उसके ही ग्राम के युवक ने बुरी नीयत से पीछे से पकड़ लिया और छेडख़ानी कर दी। जब नवविवाहिता ने विरोध कर चीखना शुरू किया तो आरोपी मौकेे से भाग खड़ा हुआ। बाद में पति के आने पर विवाहिता ने पुलिस थाना पोहरी में आरोपी के विरूद्ध छेडख़ानी का मामला पंजीबद्ध करा दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम राटखेड़ा में निवास करने वाले श्याम धाकड़(परिवर्तित नाम)की रानी(परिवर्तित नाम) उम्र 20 वर्ष से अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। बीते रोज जब श्याम किसी काम से घर से बाहर था तो घर में रानी अकेली रह गई।
इसी बीच राटखेड़ा के आरोपी युवक भरत धाकड़ की बुरी नीयत रानी पर आ गई और बीती रात्रि को वह रानी को घर में अकेला पाकर प्रवेश कर दिया और बुरी नीयत से उसे पकड़ लिया।
जब रानी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने दबाब बनाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और नव विवाहिता रानी ने चीखना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुन अन्य लोग आए तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
बाद में पति के आने पर पूरा मामला कह सुनाया और पति-पत्नि ने मिलकर पुलिस थाना पोहरी में आरोपी भरत धाकड़ के विरूद्ध धारा 454,354,506 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
