शिवपुरी-कोलारस क्षेत्र के ग्राम आनन्दपुर में प्रतिमाह की तारीख 7-8 को बंटने वाला राशन लेने पहुंचे आदिवासी को सामान तो नहीं मिला लेकिन उसके साथ जमकर मारपीट की घटना घटित हो गई।
घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि कंट्रोलकर्मियों ही थे जिन्होनें फरियादी के साथ विवाद कर उसे धुन डाला। बाद में पीडि़त पुलिस थाना कोलारस पहुंचा और मामला पंजीबद्ध करा दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम आनन्दपुर निवासी रमेश पुत्र श्यामा आदिवासी उम्र 46 वर्ष मप्र शासन की मंशानुरूप ग्राम की ही राशन दुकान पर प्रतिमाह बंटने वाला राशन लेने गया था।
इसी बीच उसका विवाद राशन दुकान चलाने वाले डिस्को लाला, लल्लू रघुवंशी, मोनू रघुवंशी निवासी आनन्दपुर से राशन के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और विवाद में कंट्रोलकर्मियों ने मिलकर रमेश के साथ जमकर मारपीट कर दी।
इस मारपीट में रमेश के सिर से खून निकल आया, बाद में वह पुलिस थाना कोलारस पहुंचा और आरोपियों के विरूद्ध धारा 323,294,506 बी, 3(1),10 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कराया।
