शिवपुरी। रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एबी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस पर आयोजित किया गया।
इस आयोजित स मेलन में एसोसिएशन के चुनाव भी आयोजित किये गये जिसमें सर्व स मति से पिक एण्ड पैक के संचालक उमेश शर्मा को तीसरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव पद के लिए पारस फेशन के संचालक निर्मल जैन का चयन किया गया।
बैठक के दौरान रेडीमेड हौजरी एसोसिएशन के संरक्षक नंदलाल ढींगरा ने एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने एसोसिएशन द्वारा किये गये सेवाभावी कार्यों को वहां मौजूद सदस्यों के समक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले एक वर्ष में जो कार्य किये उनमें जलजीरा वितरण, अन्नकूट आयोजन, खिचड़ी वितरण, होली मिलन, जलक्रांति सत्याग्रह में सहयोग, धूल समस्या के संदर्भ में व सड़कों को लेकर ज्ञापन, सदर बाजार व शिशु मंदिर परिसर में वृक्षारोपण, स्कूल की छत की मर मत के लिए सहयोग, दो साल से लगातार प्याऊ संचालित करने सहित अनेकों कार्य किये गये।
वहीं एसोसिएशन अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा की स्त्रोत बनी। कार्यक्रम में मु य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक बृजकांत जी व जिला प्रचारक केशव जी, सुरेन्द्र जैन आमोल सहित महेश हरियाणी, टिंकल जैन, सतीश बंसल, दीपू गोयल सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।
