शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने सर्किट हाउस रोड के पास स्थित कैरियर कॉन्वेंट स्कूल के छात्रावास से गायब बालक के मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त बालक छठवीं कक्षा का छात्र है और पिछले 7 सित बर से गायब है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मायापुर के ग्राम पुरा में रहने वाला 11 वर्षीय बालक रंजीत पुत्र इमरत यादव शिवपुरी के कैरियर कॉन्वेंट स्कूल का छात्र है और वह स्कूल के छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करता था।
बीते सात सित बर को बालक अचानक छात्रावास से गायब हो गया जिसकी गुमशुदगी की कायमी कोतवाली पुलिस ने की थी। जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
