शिवपुरी। दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर से अपराध की नीयत से घूम रहे दो युवकों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा है।
दोनों आरोपी युवकों के पास से 315 बोर के कट्टे और जिंदा राउण्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 25/27 आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्यवाही सेवड़ी रोड तिराहा पुलिया के पास आरोपी नीरज परिहार पुत्र बहोरन परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी सेवड़ीकलां थाना दिनारा पर की।
जिस पर एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये, वहीं दूसरी कार्यवाही अशोक होटल पिछोर तिराहे पर की जहां से आरोपी अवधेश परिहार पुत्र गजराज परिहार उम्र 19 वर्ष को गिर तार किया।
उक्त आरेापी के पास भी एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउण्ड बरामद किये हैं।
