शिवपुरी। शहर में भूमाफियाओ की निगाहे सरकारी जमीनो पर है। लगातार इन पर अतिक्रमण करने का प्रयास जारी है। पूर्व में सिंधिया छत्री की जमीन के साथ-साथ लोगो ंने सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया था, वहीं प्लॉटिंग भी शुरू हो गई थी इससे घबराये प्रशासन और सिंधिया ट्रस्ट ने जमीन से लोगों के कब्जे हटाये और उक्त जमीन पर बाउण्ड्री बाल कर दी गई।
इस घटना को कुछ ही समय बीता है कि लोगों ने अब फिर सरकारी जमीन पर अपनी निगाहें जमा ली हैं और आज कुछ लोगों ने आदिवासियों को मोहरा बनाकर स्टेडियम के सामने स्थित बेशकीमत जमीन पर कब्जे जमाने शुरू कर दिये।
जहां लोगों ने जमीन पर रंगत डालकर अपने अपने प्लॉट काट लिये हैं वहीं कुछों ने खंडों की बाउण्ड्रीबाल खड़ी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महल सरायं से शमशान भूमि के बीच जाने वाले रास्ते पर स्टेडियम के सामने पड़ी खाली भूमि अब भूमाफियाओं की निगाह में आ गई है और वहां पर कब्जे होने शुरू हो गये हैं।
लगभग 10 से 15 बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर अपने अपने प्लाट बना लिये हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन इससे बेखबर है।
सुबह करीब 8 बजे से जमीन को घेरने का कार्य शुरू किया गया है जहां लोग अपने अपने प्लॉटों पर अपना कब्जा दर्शा रहे हैं वहीं कुछ लोग उक्त कब्जाधारियों को निर्देशित कर रहे थे।
