शिवपुरी। मंगलवार जनसुनवाई में शिवपुरी के निवासी एक युवक ने कलेक्टर से एक ऐसी शिकायत की जिसे सुन कलेक्टर का माथा ठनक गया, कैसी-कैसी शिकायतें लेकर के लोग आ जाते हैं। पास में ही खड़े मीडियाकर्मियों की ओर इशारे करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इनकी भी सुनो।
जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को एक युवक रामरूप पुत्र जानकीप्रसाद निवासी संजय कॉलोनी ने कलेक्टर राजीव दुबे के समक्ष एक अनोखी गुहार लगाते हुए कहा कि जब वह बाइक पर सवार होने के बाद हेलमेट लगाता है तो वह वाहन नहीं चला पाता।
हेलमेट लगाते ही उसे राइट व लेफ्ट में नहीं दिखता। इसी के कारण बीते दिनों उसका एक्सीडेंट भी हो चुका है। हाथ में हेलमेट और इसके खरीदी का बिल दिखाते हुए इस युवक ने कलेक्टर से कहा कि उसने 2100 रुपए में बीते दिनों यह हेलमेट खरीदा, लेकिन वह इसे लगाते ही वाहन नहीं चला पाता है।
इस युवक का कहना था कि वह बिल की रसीद लेकर इसलिए आया है कि वह यह हेलमेट खरीद चुका है केवल अब इसे न लगाने की परमिशन दे दी जाए। जब इस युवक ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को आवेदन दिया तो उनका भी माथा ठनक गया कि कैसी-कैसी शिकायतें लेकर के लोग आ जाते हैं।
पास में ही खड़े मीडियाकर्मियों की ओर इशारे करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इनकी भी सुनो। बाद में कलेक्टर के पास में ही बैठे संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने इस युवक का आवेदन लेकर समझाते हुए कहा कि तुमने जो कांच वाला हेलमेट लिया है उसकी जगह पर साधा ओपन वाला हेलमेट ले लो। इसके बाद इस युवक को अधिकारियों ने चलता कर दिया।
