शिवपुरी-देहात थाना क्षेत्र में पीएसक्यू लाईन में एक युवक रात के सवा 12 बजे फरियादी के मकान में चोरी की नीयत से घुसा और वह कुछ चुरा पाता कि उससे पहले ही उसे मकान मालिक ने पहचान लिया और आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
घर में चोरी की नीयत से घुसे आरोपी के विरूद्ध फरियादी ने पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराकर मामला पंजीबद्ध करा दिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र में पीएसक्यू लाईन निवासी फरियादी नरेन्द्र पुत्र नत्थूराम बाथम उम्र 54 वर्ष बीती रात्रि को अपने घर में सोए हुए थे। इसी बीच उन्हें घर में कुछ खटपटाने की आवाज सुनाई दी जब वह जागे तो देखा कि एक युवक घर में चोरी की नीयत से घुसा है जब बिजली जलाई तो उन्होंने आरोपी को पहचान लिया और आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
फरियादी ने अपने घर में चोरी की नीयत से घुसे आरोपी आकाश मेहतर निवासी पीएसक्यू लाईन को पहचान लिया और पुलिस थाना देहात पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करा दिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
