उड़द फसल के नुकसान को लेकर आप पार्टी आज सौंपेगी ज्ञापन

0
शिवपुरी-मप्र के शिवपुरी जिले में बारिश के अभाव में उड़द की फसल पीला रोग मोजेक लग जाने के कारण नष्ट हो गई है। ऐसेे में किसानों के हित में फसल को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले गुरूवार 10 सित बर को सायं 4 बजे प्रदेश के मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

उक्त जानकारी आप पार्टी के कार्यकर्ता एड.पीयूष शर्मा ने दी। एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि  कृषकों की उड़द फसल को पीला रोग से नष्ट होने एवं कृषि विभाग द्वारा उड़द बीज प्रदाय ना किए जाने के परिणामस्वरूप अमानक बीज बाजार से खरीदकर बोने को बाध्य होकर किसानों से फसलों में डाला और वह नष्ट हो गई।

 वहीं आगामी समय में बारिश ना होने से अब सोयाबीन की फसल पर भी संकट है इसलिए किसानों को पहले उड़द फसल के नष्ट होने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे कार्य कराकर मुआवजा दिया जाए। 

एड.पीयूष ने बताया कि वर्ष 2014 के हालातों की पुनरावृत्ति यहां हुई है जो लगातार तीन वर्षों से कृषक सूखे की मार झेल रहे है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की अनदेखी के कारण करोड़ों का नकली बीज कृषकों तथाकथित मुनाफाखोरों द्वारा अमानक अपरिस्कृत बीज होने के कारण उड़द फसल को यह रोग लगा है इसके लिए जि मेवारों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। 

जिन क्षेत्रों में फसल को नुकसान हुआ है उनमें कोलारस, लुकवासा, देहरदा, भड़ौता, सनवारा, खरैह, सजाई, पचावली, खतौरा, पिपरौदा-साखनौर, पीरोंठ, राई, बैराढ़ी, पछोर, लेवा, अनंतपुर, रांची, उदली, बड़ेरा, झाड़ेल, खरई, अटरूनी, ढोढय़ाई, भाटी, हिनौतिया, कुल्हाड़ी, लिलवारा, बरखेड़ी, केलचार, बसंतपुरा, ज्यूर, रिजौदा, देहरदा सड़क, सहित कोटा, भगोरा, सतनबाड़ा, अर्जुनगंवा, खुर्द, लखनगंवा, महुआखेड़ा, हाथीखेड़ा, हातौद आदि ग्राम उड़द की फसल से हुए नुकसान से प्रभावित है।

 इन सभी ग्रामों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की जाएगी। सभी आप कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सं या में इस ज्ञापन सौंपे जाने में शामिल होने की अपील की है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!