करैरा । जनसुनवाई के दौरान किसानो ने सूखे के जेसे हालात और किशानो की हो रही फसले बर्वाद के चलते अपने अपने हाथो में सूखी फासलो को लेकर जनपद पंचायत में चल रही जन सुनवाई में तहसील से रैली निकाल कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर ज्ञापन करेरा तहसील दार को दिया । और माग की हमारी फसले पूरी तरह चोपट हो गई है बर्षात न होने के कारण मुगफली उर्द मक्का ज्वार सोयावीन तिली यह फासले पूरी तरह नष्ठ हो गई है । बैको का कर्ज लेकर बौनी की अब हमारी हालत यह हो गई हे की मरने की नोबत आन खड़ी है प्रशासन से माग है करैरा तहसील को सूखा घोषित किया जाय और हमारी फसलों का उचित मुआवजा दिया जाय 15 दिनों में माग पूरी नही होती तो तहसील कार्यालय पर भूख हड़ताल की चेतवानी देकर ज्ञापन दिया ।
