शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस विभाग में लंबे समय से प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ असलम खान को आज विभागीय पदोन्नती के बाद एएसआई के पद पर गुना भेजा गया है। असलम खान के प्रमोशन से शिवपुरी में उनके जानने वालों में हर्ष व्याप्त है ।
गौरतलब है कि लंबे समय से एडीटीम का हिस्सा रहे असलम खान हाल ही में तीस हजार के ईनामी डकैत मोहरू बंजारा को जिंदा गिर तार करने वाली टीम में भी शामिल थे। इसके पूर्व भी कई डकैतों की धरपकड और पुलिस कार्यवाही में भी उनका विशेष योगदान रहा है।
असलम खान को राजेश भार्गव,प्रवीण द्विवेदी,प्रवीण सेंथिया,पवन जैन,जितेन्द्र रायपुरिया,सुरेन्द्र पाराशर,हबीब खान,शाबिर अली,समीरा खान,भल्ला खान आदि लोगों ने बधाईयाँ प्रेषित की हैं।
