शिवपुरी। विगत रविवार से करैरा थाना क्षेत्र से मार्केटिंग सोसायटी के चपरासी का शव आज मार्केटिंग सोसायटी ऑफिस की छत पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत दिखाई दे रही है और मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज दयाराम सेन के पुत्र सुनील सेन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता दयाराम बीते रविवार की शाम से घर से गायब हैं जिस पर पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ कर दी।
आज शाम पुलिस को सूचना मिली की मार्केटिंग सोसायटी की छत पर बने कमरे में बहुत तेज दुर्गंध आ रही है पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि वहाँ एक अधेड की लाश पडी है बाद में पता चला कि यह लाश रविवार से लापता दयाराम की है जिसकी पुष्टि भी उसके परिजनों ने कर दी।
मामले में पेच यह है कि मार्केटिंग सोसायटी में चपरासी दयाराम की मौत आखिरकार किस कारण से हुई है और यही बात उसके परिजनों के भी गले नही उतर रही है कि आखिर वह यहाँ ऊपर आये तो क्यूं आये और फिर तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई ऊपर आया भी हो तो उसने यह बात पुलिस से क्यूं छिपाई।
एैसे और भी कई तरह के सवाल इस मामले को संदिग्ध बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन प्रारंभ कर दी है।
