शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र एक विवाहिता को घर में घुसकर आरोपी ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और छेडख़ानी शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने दबाब बनाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
बाद में जब विवाहिता ने चीख-पुकार मचाई तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। पति के आने पर महिला ने पुलिस थाना इंदार में शिकायत दर्ज कराकर मामला पंजीबद्ध कराया।
जानकारी के अनुसार जिले के इंदार थाना क्षेत्र में सरस्वती(परिवर्तित नाम) धाकड़ उम्र 30 वर्ष अपने पति रमन धाकड़(परिवर्तित नाम) निवासी सिंगारपुर के साथ निवास करती है। बीते रोज जब सरस्वती का पति चंदन किसी काम से गांव से बाहर गया थ तो विवाहित महिला घर में अकेली रह गई थी।
इसी बीच देर शाम को लगभग 6 बजे ग्राम सिंगारपुर के ही आरोपी उ मेद धाकड़ की बुरी नजर महिला पर लग गई और वह मौका ताककर घर में प्रवेश कर गया। इस बीच उसने महिला को अकेला पाया तो उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और छेडख़ानी शुरू कर दी।
इस छेडख़ानी का विरोध सरस्वती ने किया लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर दबाब बनाने का प्रयास किया। लेकिन जब महिला ने चीख पुकार मचाई तो आरोपी मौके से भाग गया। बाद में पति चंदन के आने पर विवाहिता ने पुलिस थाना इंदार में आरोपी के विरूद्ध धारा 354,506,323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
