शिवपुरी-देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में रिश्ते में लगने वाले नन्देऊ ने अपनी ही एक रिश्तेदार महिला के साथ मारपीट कर दी। विवाद घर में महिला के पति की गैरमौजूदगी को लेकर हुआ।
जहां महिला ने बाद में अपने ही रिश्ते में लगने वाले नन्देऊ के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करा दिया।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में फरियादी महिला सुमित्रा पत्नि बृजमोहन गुर्जर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीते रोज उसके घर में रिश्ते में लगने वाले नन्देऊ महेन्द्र गुर्जर घर आए और मेरे पति बृजमोहन कहां है।
जिस पर मैंने कहा वह घर पर नहीं है बस इतना सुनते ही नन्देऊ ने सुमित्रा के साथ विवाद करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। महिला ने अपने साथ नन्देऊ द्वारा की गई मारपीट को लेकर पुलिस थाना देहात में धारा 294,323,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
