शिवपुरी। जिले के बैराढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम हरियाखेड़ी में कट्टे के फायर से युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
यहां पीडि़त युवक के साथ मारपीट भी की गई और बाद में उसे पुलिस में ना जाने का दबाब बनाया जिसके चलते कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी।
बाद में जब आरोपी मौके से चले गए तो फरियादी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस थाना बैराढ़ में मामला पंजीबद्ध कराया।
जानकारी के अनुसार बैराढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरियाखेड़ी में निवास करने वाले शिवनारायण पुत्र गुलाब रावत का विवाद ग्राम के ही रतिराम, मातादीन, मुकेश से चल रहा था।
बीते रोज आरोपियों ने मिलकर शिवनारायण को रोका और विवाद करते हुए मारपीट कर दी, बाद में आरोपियों न अपने पास रखे कट्टे से फायर कर शिवनारायण को जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए।
आरोपियों के जाने पर फरियादी ने पुलिस थाना बैराढ़ पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 336,506 बी, 294,34 ताहि के तहत मामला विवेचना में ले लिया है।
इस मामले में पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों के पास कट्टा कहां से आया और कहां से लिया गया। मामले को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है।
