शिवपुरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त से प्रारंभ पुनर्जागरण रथ यात्रा के दोरान पोहरी विकासखण्ड के ग्राम सोनीपुरा में बोलते हुये ग्राम सरपंच प्रतिनिधि शेलेन्द्र शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के पुनर्जागरण यात्रा के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयेगी।
श्री शर्मा नेेे कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन का सरकार की योजनाओं को जनता तक पहूंचाने का यह शसक्त प्रयास है इससे ग्रामीण लोगों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी।
जिला युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि शिवपुरी जिले के 100 ग्रामों में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जनहितैशी योजनाओं के प्रचार व प्रसार हेतु पुर्नजागरण रथ यात्रा के चार रथों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मानस भवन से हरी झण्डी दिखाकर 31 अगस्त को रवाना किया था।
चारौं रथों में रथ प्रभारी नरेश मिश्रा, शंकरलाल कुशवाह राकेश लक्षकार कल्याण सिंह राजावत लाल सिंह सौलंकी व इमरत सिंह मंगरोलिया के नेतृत्व में बिगत 11 दिनों में जिले के आठों विकासखण्डों के 105 ग्रामों में नुक्कड नाटक,लोकगीत प्रचार सामग्री वीडियो शो व युवा संसद के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं जिनमें प्रमुख रूप से जनधन योजना ,अटल पैशन योजना, बृद्धावस्था पेंशन योजना, शौचालय निर्माण योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, लाडलीलक्ष्मी योजना बेटी बचाओं योजना आदि की जानकारी दी गई ।
इसी के साथ ही नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों व उनसे जुडने के लिये भी ग्रामीण युवाओं को प्रेरित किया गया। श्री बिनोद चतुर्वेदी ने बतलाया कि इस रथ यात्रा में बडी सं या में ग्रामीण लोग उपस्थित हुये व व उन्होने शौचालय निर्माण व जन धन योजना में खाता खुलवाने की शपथ ली।

