शिवपुरी। थाना अमोला में पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने युवकों से ग्राम रक्षा समिति में जुडऩे की अपील की है।
वहीं उन्होंने ग्रामीणों से यातायात के नियमों का पालन करने और बैंकों से संबंधित होने वाली धोखाधड़ी से सचेत रहने की समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह को दिए।
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के समक्ष पुलिस के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों की शिकायतें भी प्राप्त हुईं जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी सहित थाने के स्टाफ को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भविष्य में पुलिसकर्मियों का व्यवहार आमजन के प्रति सकारात्मक नहीं मिला तो वह ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे।
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिए और हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा। कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला जिसमें बड़ी सं या में ग्रामीण मौजूद रहे।
