शिवपुरी। शिवपुरी जिले में डेंगू के मरीजों की सं या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिले के कोलारस कस्बे में डेंगू का तीसरा मरीज सामने आया है जिसे शिवपुरी के एमएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है और उसकी जांचें हुई जिसमें डेंगू होने की पुष्टि हुई है वहीं उसे ग्वालियर बिरला हॉस्पीटल के लिए रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र में रहने वाले अशोक चौबे के छोटे भाई सोनू चौबे उम्र 27 वर्ष की बीती रात्रि अचानक तबीयत खराब हो गई जिसे आनन-फानन में शिवपुरी के एमएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसकी जांचें कराई गईं जिसमें सोनू को डेंगू होने की पुष्टि हुई। तुरंत ही डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
