शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरियाखेड़ी में विगत दिवस तीन बदमाश घर में घुसे और युवक का अपहरण कर ले गए। जब बदमाशों का युवक की मां ने विरोध किया तो बदमाशों ने महिला को धक्का देकर मौके से भाग निकले।
जिसकी शिकायत पीडि़त परिजनों ने थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है फिलहाल मामले में धारा 365 का प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर लिया है और घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती 8-9 सित बर की रात्रि करीब एक बजे तीन बदमाश फरियादी रामहेत ओझा के घर में घुसकर गए और उन्होंने वहां सो रहे पुष्पेन्द्र ओझा उम्र 19 वर्ष को अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर जाने लगे तभी युवक की मां बदमाशों की हलचल से जाग गई और उसने तीन युवकों को वहां देखा जो उसके बच्चे को ले जा रहे थे।
जिसे रोकने की महिला ने कोशिश की तो बदमाशों ने उसमें धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई और बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। रात्रि में घटना की सूचना परिवार वालों सहित गांव वालों को दी और कल सुबह पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर लिया और जांच के बाद धारा 365 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। बैराड़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि रामहेत की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है वहीं बताया जाता है कि उस पर गांव के अन्य लोगों का कर्जा भी है। ऐसी स्थिति में कोई बदमाश उसके बालक का अपहरण नहीं कर सकता है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है और अपहृत के युवक के परिजनों से पूछताछ जारी है।
