शिवपुरी। मोबाइल मॉनीटरिंग का प्रभार मिलने के बाद जिले भर के अध्यापकों को डंडे से हांकने निकले सहायक शिक्षक वत्सराज राठौढ़ का राज खत्म हो गया है। बवाल मचने के बाद डीपीसी ने वत्सराज से प्रभार वापस छीनकर एपीसी हरीश शर्मा को सौंप दिया है।
सूत्रों का कहना है कि हरीश शर्मा की नियुक्ति पात्रता अनुसार की गई है एवं अध्यापकों को उम्मीद है कि हरीश शर्मा न्यायोचित मॉनीटरिंग करेंगे। खबर यह भी आ रही है कि मोबाईल मॉनिटंरिग के नाम पर दादागिरी कर रहे कई सीएसी भी हटा दिए गए हैं।
कुल मिलाकर डीपीसी में सफाई अभियान शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि पिछले 2 साल से अटैचमेंट का सुख भोग रहे आधा दर्जन जनशिक्षकों को भी फिर से स्कूल भेजकर चौक थमा दी जाएगी। विभागीय बिच्छुओं का आरोप है कि वत्सराज के खिलाफ कार्रवाई दिखाने के लिए मोबाइल मॉनीटरिंग का प्रभार वापस लिया गया है परंतु छात्रवृत्ति का प्रभार अभी भी यथावत है। इसके अलावा एक और अवैध लाभ वत्सराज को लगातार प्राप्त हो रहा है। वह अनुबंध भी रद्द होना शेष है।
देखना रोचक होगा कि अपने आॅफिस से शुरू किया गया डीपीसी शिरोमणि दुबे का सफाई अभियान हकीकत में सफाई के लिए शुरू हुआ है या दिखावा मात्र रह जाएगा।
