मुस्लिम रंगरेज समाज का विवाह सम्मेलन 17 नवम्बर को

शिवपुरी। मुस्लिम नौजवान रंगरेज जमात इज्तिमाई शादी स मेलन आने वाले 17 नव बर को स्थानीय गांधी पार्क मैदान  शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है जिसके लिये तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में स मेलन के अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि मुस्लिम रंगरेज समाज की तरक्की और बेहतरी के लिये नौजवान लड़का ने पहल करते हुए आने वाली 17 नव बर को आयोजित विवाह स मेलन का उद्देश्य फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना है। कमेटी द्वारा विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के पंजीयन प्रारंभ कर दिये हैं।

इसके लिये प्रत्येक पक्ष से 55000 रुपये लिये जाकर उपहार स्वरूप नजराने में जानमाज मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स फ्रिज, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, कूलर, इंडेक्स चूल्हा, मिक्सी, प्रेस, सिलाई मशीन, डब्ल वेड, सोफा सेड, अलमारी, डे्रसिंग टेबिल,ट्रॉली बैग, बक्सा, पीतल के 5 बर्तन, स्टील के 60 बर्तन, दीवार घड़ी, डिनर सेट, बाथरूम सेट, दूल्हे एवं दुल्हन की घड़ी व कपड़ा, जेवर में मंगलसूत्र, पैंडल चार सोने के मोती सहित, कान को टॉप्स, नाक की बेसर सोने की, पायजेब बिछिया हाथकूल,दुल्हन के लिये हैंडपर्स कमेटी द्वारा देने का फैसला किया गया  है।

अत: समस्त रंगरेज समाज से अपील की गई है। अपील करने वालों में हाजी शजाद खां, डॉ. अब्दुल सत्तार खां, श खुद्दीम खान, सिमन्दर सो क पाउडर, पप्पू खां सायकिल वाले, कल्पर खां यावदा, बशीर खां, अजीज खां,  शकील खां, रमजान खां, अफसर खां, फरियाद खां आदि शामिल है।