अध्यापक फिर हुये लामबंद 13 को भोपाल में डालेंगे डेरा

शिवपुरी। समान कार्य समान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन व अंतिम दो किस्तों के एक साथ भुगतान को लेकर मुखर हुये अध्यापकों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नीतू माथुर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इसके अलावा अध्यापक सैकड़ों की संख्या में अध्यापक, संविदा शिक्षक भोपाल कूच करेंगे जहां उनका आंदोलन जारी रहेंगा।

आजाद अध्यापक संघ व अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि अंतिम दो किस्तों के एक साथ भुगतान, सातवे वेतनमान, शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य समान वेतन, पुरूश स्थानान्तकरण नीति देने, संविदा शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि एक साल करने व मानदेय बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर चिंतित अध्यापकों ने आज प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम मे ज्ञापन सौंपा है।

13 सितम्बर को भोपाल में होने जा रहे आंदोलन को महाआंदोलन बनाने हेतू भोपाल जाने का भी मन वना लिया है। सभी अध्यापक संविदा शिक्षक 12 सित बर को रात्रि 8 बजे रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर भोपाल कूच करेंगे। अध्यापकों एवं संविदा शिक्षकों से अधिक से अधिक सं या में भोपाल पहुचने की अपील की गई है।

अपील करने एवं ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सड़ैया, आजाद अध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष मोहन शुक्ला,जिलाध्यक्ष श्रीपत श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव बाथम, अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, नरेन्द्र श्रीवास्तव, जयराम वर्मा, मनोज ख़त्री, अरविन्द सरैया, राजविहारी शर्मा ,रामजीलाल शर्मा, पवन अवस्थी, संजय भार्गव, राजेन्द्र चाहर, सुनील मौर्य, मनमोहन जाटव, शिवराज मीणा, नासिर खांन, धर्मेन्द्र मण्डेलिया, माहेन सिंह धाकड़, राकेश यादव, रामवीर वघेल, रामअवतार जाटव, रामसेवक महावीर, कालीचरण अहिरवार, विष्णु राठौर, ादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।