शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के बैराड थाने में श्रीराम इंस्टीयूट के डारेक्टर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। बताया गया है कि आज छात्रो ने इस इंस्टीयूट के डारेक्टर पर मामला दर्ज कराने के लिए एसपी शिवपुरी को आवेदन सौपा था।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनो कर्नाटक यूनिर्वसिटी के नाम पर भारतीय ा् विद्यालय में फर्जी डीएड की परिक्षा आयोजित करा रहे शिक्षा मफियाओ की गैंग में से एक बैराड के श्रीराम इंस्टीयूट के डारेक्टर आमोल रजक पर बैराड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
बताया गया है कि इस आमोल रजक के खिलाफ पैसे लेकर डीएड में एडमिशन न करने के मामले में पहला आवेदन आज से 6 माह पूर्व बैराड पुलिस के पास आया था लेकिन पुलिस बैराड पुलिस ने तब कोई कार्यवाही नही की थी।
पिछले दिनो यह प्रशासन ने भारतीय ा् विद्यालय पर आयोजित हो रही फर्जी डीएड की परिक्षाओ छापामार कार्यवाही कर तीन शिक्षा संस्थानो के डारेक्टरो पर कार्यवाही करने के आदेश भी दिए थे।
आमोल रजक इस फर्जी डीएड परिक्षा आयोजित करने की गैंग का मास्टर मांइड है। जैसे ही यह नाम प्रकाश में आया वैसे ही इसके पीडित छात्र सामने आना शुरू हो गए। ऐसे ही छात्र आज एसपी ऑफिस में एसपी शिवपुरी मो. यूसूफ कुर्रैशी से मिले और आमोल रजक पैसे लेकर एडमिशन न कराने के मामले का आवेदन दिया था।
एसपी शिवपुरी ने इस मामले में बैराड टीआई धर्मेन्द्र सिंह तोमर को 6 माह पूर्व ही दिए गए आवेदन पर ही कार्यवाही न करने पर लताड लगाई व आगे इन छात्रो के आवेदन पर शिक्षा माफिया आमोल रजक पर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
