शिवपुरी। दिनारा के ग्राम अलगी व आवास में बिजली की केबिल डालने का काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी रमाशंकर तिवारी के साथ जनपद सदस्य पुष्पेन्द्र यादव व उसके दो अन्य साथियों ने जमकर मारपीट कर दी।
पुलिस ने इस मामले में केवल अदम चैंक की कार्रवाई कर मामले को चलता कर दिया जबकि पीडि़त ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि केबलिंग का काम करने के दौरान पुष्पेन्द्र ने जो तार पहले से डले हुए थे उन्हें हटाने से मना किया था।
जबकि काम कर रहे लोगो का कहना है कि नियम में केबल डलने के बाद पुराने तारो को हटाना है और जिनके मीटर है केवल उन्हीं को केबिल में से कनेक्शन देने है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
