शिवपुरी में मेहरबान हुए इन्द्रदेव, झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर



कैप्शन-शहर के एबी रोड़ स्थित गंदा नाला जिसके बहाव में एक पेड़ भी आ गया। स्थानीय बंधानी मजदूर कार्यालय के समीप लगा यह पेड़ बारिश के तेज बहाव के साथ गिर पड़ा।






कैप्शन- शहर के करबला में जब शहर की गंदगी निकली तो वहां तेज गर्जना के साथ आवाजें आई, शहरवासी इस झरने को देखने के लिए पहुंचे।


कैप्शन- बारिश के मौसम ने भले ही शहर की गंदगी को साफ कर दिया हो लेकिन आज भी झमाझम बारिश में भदैयाकुण्ड पर पर्यटकों की भीड़ नजर आई।


कैप्शन- गंदगी से सराबोर जाधवसागर का झरना जिसकी कल-कल की ध्वनि शहरवासियों ने सुनी  लेकिन जब इस गंदगी से निकला झाग देखा तो लोग गंदगी से दूर भी होते नजर अए।


कैप्शन- चौंकिए मत! यह बर्फ नहीं है बल्कि शहर के मलमूत्र से एकत्रिक होकर बहे पानी का बहाव है जो इकट्ठा होकर सफेद झाग में परिवर्तित नजर आया। बताना होगा कि यही पानी फिल्टर होकर शहरवासियों की प्यास बुझाने का काम करता है इसीलिए यहां जलावर्धन योजना की पूर्णता की मांग की गई है ताकि शहरवासी साफ-स्वच्छ पानी पी सके।