पंचायतों का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता :कमला बैजनाथ यादव

0
शिवपुरी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव ने अपने प्रथम प्रवास पर नरवर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मगरौनी, नयागांव, इंदरगढ, फतेहपुर, में लगभग 36.68 लाख रूपए के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव, बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, मनीष कुशवाह, श्रीमती अवस्था बाई रावत जनपद सदस्य, कालूराम कुशवाह जिला पंचायत सदस्य, रज्जन सैन सहित पंचायतों के सरपंच श्रीमती बबीता कमल किशोर शिवहरे, राघवेन्द्र सिंह राजौरिया, श्रीमती प्रेमलता रामेश्वर सोनी, नीरज रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

योजनाओं का किया भूमिपूजन
इस अवसर अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव ने ग्राम पंचायत मगरौनी मे पंच परमेशवर योजना 4.18 लाख रूपए की सी.सी. एवं 3 लाख रूपए परफोरमेन्स ग्रांट सीसी सड़क,बीआरजीएफ योजना से स्टेडिय़म का विस्तारीकरण 10.00 लाख रू. के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया।

> ग्राम नयागांव में बीआरजीएफ योजना के तहत 7.00 लाख रूपए से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। ग्राम इन्दरगढ़ में परफोरमेन्स ग्रांट से 5.00 लाख रूपए दिये जाकर सी.सी. सड़क का भूमि पूजन किया गया। ग्राम फतेहपुर में परफोरमेन्स ग्रांट से 7.50 लाख रूपए दिये जाकर आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया गया।
                                         
मिली कई शिकायतें
ग्रामों में गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बनाये जाने संबंधी अधिकांश शिकायत प्राप्त हुई है इस संबंध में भ्रमण के समय चल रहे अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशत किया गया है कि सभी पात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाये जाए जिससे पात्र परिवारों को शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहें।

ग्रामों में के प लगा कर बीपीएल एवं अन्य गरीब लोगों की समस्याओं का निदान करने हेतु जिलाधीश को अवगत कराया जाएगा साथ उन्हें तत्काल निराकरण किये जाने निर्देश दिये। ग्राम पंचायत निजामपुर में सभी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया एवं सभी ग्रामीणों द्वारा अपनी-अपनी समस्यायें रखी एवं आवेदन भी दिये, अध्यक्ष द्वारा सभी को उचित कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।

ग्राम जुझाई एवं गठेंगरा, नन्दपुरा, नरौआ, करहीं में भी ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

आंगनबाड़ी में ताला,विद्यालय में कम मिले बच्चे
जिला पंचायत अध्यक्ष कमला यादव द्वारा अपने प्रवास के दौरान ग्राम एरावन की आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने पहुंची तो यहां आंगनाबाड़ी केन्द्र पर ताला झूलता हुआ मिला। जिला तत्काल पत्र बनाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

वहीं ग्राम किशनपुर में शा. प्रा.वि. का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय देखा गया कि एक ही कमरे में कक्षा 3 एवं कक्षा 5 के विद्यार्थियों को एक साथ बिठा कर शिक्षा ग्रहण कराई जा रही थी। जिस पर उन्होंने कक्षा बार बच्चों की जानकारी भी ली जिसमें कक्षा 3 के 36 बच्चों में से 13 बच्चे एवं कक्षा 5 के 26 बच्चों में से 14 बच्चों ही उपस्थित पाये गये।

साथ ही शाला के मध्यहान भोजन को किचिन शेड़ में जाकर देखा गया सब्जी एवं रोटी कम मात्रा में बनाई गई थी, एवं किचन शेड़ में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!