शिवपुरी। विगत दिवस भारतीयम विद्यालय में आयोजित डीएड की परीक्षाओं को प्रशासन द्वारा फर्जी घोषित करने के बाद डीएड के छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करने वाले श्रीराम इंस्टीट्यूट के संचालक अमोल रजक पर कार्यवाही करने का आवेदन सौपा है एसपी शिवपुरी को सौपा है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि श्रीराम इंस्टीट्यूट के संचालक अमोल रजक ने बैराड के लगभग 50 छात्र-छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करते हुए डाइट कॉलेज शिवपुरी से डीएड कराने के नाम पर तीस-तीस हजार रुपये ऐंठ लिये।
और वहीं डीएड का फर्जी तरीके से एडमिशन कर्नाटक यूनिवर्सिटी से करा दिया और भारतीय विद्यालय में परीक्षा आयोजित करा दी लेकिन प्रशासन द्वारा जब वहां छापामार कार्यवाही की गई तो उक्त परीक्षा फर्जी पाई गई और परीक्षा को स्थगित करा दिया ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों का भविष्य खराब होने की कगार पर पहुंच गया है वहीं परीक्षार्थियों ने इस पूरे मामले की शिकायत बैराड़ थाने में की तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आवेदन के माध्यम से छात्रा कृष्णा शर्मा पुत्री कैलाश शर्मा निवासी ऐंचवाड़ा सहित अनेकों छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये और उनसे ऐंठी गई राशि वापस दिलाई जाये।
