60 साल की उम्र में भी कलश पर अंकित करते हैं णमोकार महामंत्र

0
शिवपुरी। जैन श्वेताम्बर मंदिर पर 68 दिनों के लिए णमोकार महामंत्र का जाप 19 अगस्त से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में णमोकार महामंत्र से सुसज्जित कलश प्रति व्यक्ति के नाम से;मूल्य देकरद्धस्थापित किए जाऐेंगें।

जिन्हें व्यक्ति बाद में अपने घर ले जा सकेगा। इन कलशों पर 9 वर्षों से लगातार सुन्दर लेखन छत्तीसगढ़ बालाघाट से आए खुशालचन्द बैदमुथा द्वारा णमोकार मंत्र एवं सिद्ध यंत्र सहित शिवपुरी चार्तुमास पधारी साध्वी जी एवं उनकी गुरूवर्या के नाम अंकित किए जाऐंगें।

जैन श्वेता बर मंदिर पर छत्तीसगढ़ शिरोमणि मनोहरश्रीजी मण्साण् की सुशिष्या नवकार जपेश्वरी शुभंकराश्रीजी म.सा. सिद्धोदयाश्रीजी एवं धर्मोदयाश्रीजी म.सा. विराजित है। साध्वी मण्डल द्वारा प्रत्येक चार्तुमासिक स्थान पर णमोकार दरबार लगाया जाता है जो 68 दिनों तक चलता है।

इस दरबार में प्रत्येक व्यक्ति के नाम से कलश स्थापना की जाती है इस कलश पर सुन्दर लेखन द्वारा णमोकार महामंत्र सिद्ध यंत्र एवं साध्वी मण्डल का गुरूवर्या सहित नाम अंकित रहता है। इसके अलावा जिस स्थल पर यह दरबार लगता है उस स्थान के नाम के साथ-साथ उस व्यक्ति का नाम भी इस कलश पर अंकित किया जाता है इस कलश को 68 दिनों बाद अभिमंत्रित होने पर अपने घर ले जाया जाता है।

कलश की सबसे खास बात यह है कि इस कलश पर जो भी अक्षर लिखे जाते है वह इतने साफ होते है कि बड़ी ही आसानी के साथ उन्हें पढ़ा जा सकता है और इस सुन्दर कला को बालाघाट निवासी खुशालचंद बैदमुथा द्वारा किया जाता है।

इस कलश की सबसे खास बात यह है कि कलश के ऊपर की डिजाईन पर भी श्री बैदमुथा बिना किसी असंतुलितता के सुन्दर अक्षरों में  पाश्र्वनाथाय नमरू एवं गौतमस्वामी नमरू आदि सभी भगवानों के नाम लिखते हैं।

65 वर्ष के श्री बैदमुथा जब कलश लिख रहे होते है तो उन्हे आसपास का बिल्कुल भास नहीं होताए इतनी तल्लीनता से वह कलश लिखते है कि उनके पास दस मिनिट तक भी यदि कोई व्यक्ति खड़ा रहे तो उन्हें पता नहीं चलता। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!