शिवपुरी। शिवपुरी एक समय बहुत क्लीन थी। स्मार्ट सिटी की तरह यहां सारी व्यवस्थाएं थीं। नगर में पहले नगर पालिका का अध्यक्ष कलेक्टर (सूबा साहब) हुआ करते थे। शहर में कलेक्टर स्वच्छता का निरीक्षण करने के लिए घोड़े पर जाते थे।
उस जमाने में कलेक्टरों के पास मोटर वाहन नहीं हुआ करते थे। घोड़े का ही अलाउंस ही इन्हें मिलता था। यह पुराने दिनों की बात मंगलवार को फ्रीडम फाइटर प्रेमनारायण नागर ने स्कूली बच्चों के साथ साझा की।
शहर के मीडियाकर्मियों के साथ चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत फि जिकल स्थित माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए श्री नागर ने कहा कि आने वाले समय में इस देश को बच्चों को ही संभालना है।
इसलिए देश के प्रति अभी से सचेत होने की जरूरत है। शहर में गंदगी बढ़ती जा रही है। इसलिए साफ-सफाई के लिए बच्चों को आगे आना होगा और अपने माता-पिता व मोहल्ले के लोगों को जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जगह काम कर रहा है लेकिन आमजन को भी अपने कर्तव्य समझने होंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा करने के लिए इस समय अभियान शुरू किया गया है।
इसमें प्रिंट व इलेक्टॉनिक मीडिया के पत्रकारों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक आधा दर्जन स्कूलों में कार्यक्रम हो चुके हैं। मंगलवार को माध्यमिक फि जिकल के बच्चों को श्री नागर ने स्वच्छता अभियान के तहत कचरा डस्टबिन में ही डालने की समझाइश दी।
उन्होंने कहा कि बच्चे इस अभियान के तहत जागरूकता का संदेश देने के लिए आगे आएं तो यह ज्यादा प्रभावी रहेगा। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अर्चना दुबे, रविंद्र कौर माटा, सुशील अग्रवाल, जगदीश श्रीवास्तव, शशी शर्मा, रमेशचंद्र पांडे, सुधा सक्सेना, ललिता राजपूत, ममता श्रीवास्तव, पदमचंद्र गुप्ता मौजूद थे।
