शिवपुरी। शासन की उच्च प्राथमिकता वाली जननी सुरक्षा योजना के कार्य में रूचि न लेने और जिले की 7921 प्रसुताओं को मिलने वाली राशि का वितरण समय में न किए जाने पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले के तत्कालीन मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित 18 ब्लॉक मेडीकल आफीसर्स एवं मेडीकल आफीसर्स के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दो अग्रिम वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु संभाग आयुक्त ग्वालियर को पत्र भेजा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 7 हजार 921 हितग्राहियों को जननी सुरक्षा का लाभ समय पर नहीं दिया गया। जबकि हितग्राही को डिस्चार्ज करते समय ही राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता एएनएम द्वारा जब प्रसुता को प्रसव हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है। उसी समय हितग्राही के बैंक खाते की की जानकारी प्राप्त की जाती है।
जिससे प्रसुता को डिस्चार्ज करते समय योजना में मिलने वाली राशि बैंक खाते में जमा की जा सके। लेकिन हितग्राही बैंक खाते की जानकारी नहीं ली गई जिससे हितग्राही को मिलने वाली राशि बैंक खाता में जमा नहीं की गई। जो अपने कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई।
कार्यवाही किए जाने हेतु तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.एस.एन.उदयपुरिया, तत्कालीन सीएमएचओ शिवपुरी हाल भिण्ड डॉ.जे.पी.करोठिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शिवपुरी डॉ.गोविन्द सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, जिला लेखा प्रबंधक सीएमएचओ कार्यालय मुकेश कुमार अग्रवाल, ब्लॉक मेडीकल ऑफ ीसर सीएससी करैरा डॉ.एन.एस.चौहान, ब्लॉक मेडीकल ऑफ ीसर सतनवाड़ा डॉ.एस.के.द्विवेदी, सीएससी सतनवाड़ा डॉ.केशव शर्मा, मेडीकल ऑफ ीसर सीएससी सतनवाड़ा डॉ.दिनेश अग्रवाल, मेडीकल ऑफ ीसर सीएसी कोलारस डॉ.एच.व्ही.शर्मा, ब्लॉक मेडीकल ऑफ ीसर सीएससी बदरवास डॉ.आर.एल.पिप्पल, ब्लाक मेडीकल ऑफ ीसर सीएससी नरवर डॉ.आर.आर.माथुर, तत्कालीन ब्लॉक मेडीकल ऑफ ीसर सीएससी पोहरी डॉ.सी.एस.गुप्ता, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर सीएससी खनियांधाना डॉ.साकेत सक्सेना, मेडीकल ऑफीसर सीएससी नरवर डॉ.मुकेश गुर्जर, तत्कालीन मेडीकल ऑफीसर सीएससी नरवर डॉ.व्ही.एस.उचारिया, तत्कालीन मेडीकल ऑफीसर सीएससी नरवर डॉ.व्ही.के.दौनेरिया, तत्कालीन ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर सीएससी पिछोर डॉ.बी.टी.चतुर्वेदी, ब्लाक मेडीकल आफीसर सीएससी पिछोर डॉ.संजीव सांडे शामिल है।
