शिवपुरी। जनपद पंचायत पोहरी के मु य कार्यपालन अधिकारी द्वारा परख कार्यक्रम के तहत ग्राम वाईस नियुक्त नोडल अधिकारियो की प्रतिमाह जिला पंचायत को भेजी जाने वाली जानकारी समय पर न भेजने के आरोप में जिला कलेक्टर राजीव दुबे ने जनपद पंचायत पोहरी के मु य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी परख कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह की ग्राम वाईज नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा संकलित कर जनपद पंचायतों की जानकारी जिला पंचायत के क प्यूटर में एमडीबी फ ाईल में भेजी जाती है।
लेकिन जनपद पंचायत पोहरी द्वारा जानकारी फ ीड न करने के कारण शासन को जिले की सात जनपद पंचायतों की ही जानकारी संकलित कर भेजनी पड़ी। इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में जिला कलेक्टर शिवपुरी ने जनपद पंचायत पोहरी के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
