शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रह है कि पिछोर थाना क्षेत्रअंतर्गत चंदेरी रोड़ स्थित चोंगी नाका राजघाट कॉलोनी में तीन हथियारबंद लूटैरो ने एक घर में घुसकर लूट करने की कोशिश की परन्तु घर पर स्थित महिला ने विरोध किया तो उसमे गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी मैथलीशरण गुप्ता अपनी दुकान पर थे तभी घर उनकी पत्नि मेघना गुप्ता उम्र 30 वर्ष अपने दोनों बच्चे भूमि और शिवांग पढ़ा रही तभी शाम 5 बजे के घर महिला को अकेला देखकर तीन हथियाबंद लुटेरे घर में घुसे और महिला मेघा गुप्ता के गहनों पर हाथ मारा जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने कट्टे फायर झोंक दिया।
बताया गया तीनों लुटेरों में दो के पास चाकू और एक व्यक्ति के पास कट्टा था। बताया गया है कि लुटेरे अपने साथ एक थैला लेकर आये थे। जिससे वह गल्ला व्यापारी के घर छोड़ गए थे। पुलिस ने फरियादी के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पिछोर में गल्ला व्यापारी की पत्नि को गोली मारने वाले आरोपियों को तत्काल गिर तार करने की मांग को लेकर आम जनता ने चंदेरी रोड़ पर चक्का जाम कर दिया ओर पुलिस प्रशासन को कोसते हुए कहा कि जब हत्यारे गिर तार नहीं होगे तब यह जाम लगा रहेगा। उधर सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोह मद युसूफ कुरैशी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंच गये।
