शिवपुरी। पिछोर में कल शाम को घर में घुसकर गल्ला व्यापारी मैथली गुप्ता की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में जानकारी आ रही है कि मां ने अपने बच्चो को बचाने के चक्कर में लुटैरो से उलझ गई और अपनी जान गवां दी।
व्यापारी मैथली गुप्ता की बच्ची भूमि ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि तीन हथियार बंद लुटैरो में से एक के पास कट्टा था और दो लुटैरो के पास चाकू था। घर के अंदर बने कमरे में एक लुटैरा मेन गेट से अंदर आया और आते से ही मम्मी से पापा के बारे में पूछने लगा। इसी बीच दो अन्य लुटैरे भी कमरे में आ गए, जब वे तीन हो गए तो दो लोगो ने मेरे और मेंरे भाई की गर्दन पर चाकू अडा दिया। मम्मी ने ऐसा करने से मना किया और मम्मी और लाल रंग की शर्ट पहने युवक के बीच में झूमा-झटकी हुई और युवक ने गोली मार दी।
गोली लगते ही व्यापारी की पत्नि मेद्यना गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे भूमि और शिवांग ने पडोसियों को इस घटना की जानकारी दी।
