शिवपुरी। 24 घंटे अवैध कमाई में लिप्त आरटीओ आफिस के अधिकारी स्कूल बस का एक्सीडेंट हो जाने के बाद चैकिंग अभियान की औपचारिकता पूरी करने आफिस से बाहर निकले और कु्छ स्कूल बसों की जांच की। जांच के बाद चालान बनाए गए और पैसा जमा करा एक बार फिर छात्रों की जिंदगी से खेलने की छूट दे दी गई। बसों में कोई फेरबदल नहीं हुआ और ना ही इसके लिए बसों को जब्त किया गया।
आरटओ ने एक बार फिर स्कूल संचालको को सुप्रीम कोर्ट की गाईन लाईन पूरी करने के लिए फिर 15 दिन का समय दे दिया है। जरा से चैकिंग अभियान में आधा दर्जन स्कूली बसें नियम विरुद्ध चलती हुई मिली। कुछ बसों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे तो एक पर परमिट ही नहीं था। आरटीओ विक्रम जीत सिंह कंग ने इस दौरान आधा दर्जन स्कूली बसों पर कार्रवाई कर 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूलकर बसों को फिर से सड़कों पर दौड़ने के लिए छोड़ दिया।
इन स्कूलों की बसों पर हुई कार्रवाई
ऐमीनेंट स्कूल: बिना परमिट चल रही थी बस, 4 हजार का जुर्माना लगा छोड़ दिया गया। परमिट की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। सेंट बेनेडिक्ट, ईस्टर्न हाइट, गुरुनानक, गणेशा ब्लैस्ड स्कूल की बसों पर चालानी कार्रवाई हुई।
