शिवपुरी। जिले की भौती पुलिस द्वारा विगत दिनो एक युवक के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर गोली चलाने के आरोप में चार लोगो के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया था।
इसी मामले को लेकर आरोपियों ने परिजनो सहित कस्बे के लोगो ने पुलिस कार्रवाई को झूठी करार देते हुए कस्बे का बाजार बंद रखकर इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
हालांकि बाजार दोपहर 12 बजे तक ही बंद रहा और इसके बाद व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल ली। वही आरोपियों के परिजनो का कहना है कि वे मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठेगे।
बाजार बंद के दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक तो पूरी तरह से बाजार बंद रहे और आरोपियों के परिजनो के साथ-साथ कुछ अन्य लोग भी धरने पर बैठे दिखाई दिए।
