करैरा से जिलाबदर, भौंती में करोबार



शिवपुरी। करैरा पुलिस की अनुशंसा पर प्रशासन ने एक अपराधी को जिलाबदर किया है वह भौंती कस्बे में अपना अवैध करोबार कर रहा है इससे भौंती पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संजू शर्मा के खिलाफ करैरा में डकैती अधिनियम के साथ-साथ अमोला, पिछोर, दिनारा और भौंती में  आबकारी अधिनियम सहित भौंती थाने में कई गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध हैं जिस पर हाल ही में अभी शराब तस्करी का मामला भी भौंती थाने में पंजीबद्ध किया गया है और उक्त आरोपी को करैरा पुलिस ने जिलाबदर घोषित किया है।

इतना कुछ होने के बावजूद भी आरोपी भौंती थाने में रहकर अवैध व्यवसाय कर रहा है, वहीं आरोपी कई घटनाएं भी कारित कर चुका है लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी गिर तारी के प्रयास नहीं किये गये हैं। ऐसी स्थिति में कस्बेवासियों में आरोपी से भय बना हुआ है।

सवाल यह भी उठता है कि आरोपी इतने संगीन मामले दर्ज हैं लेकिन भौंती पुलिस आरोपी को पकडऩे से क्यों कतरा रही है। आरोपी के खुलेआम घूमकर अवैध व्यवसाय संचालित करने से भौंती पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक बात है।