घरेलू गैस से चल रहे 8 ऑटो यातायत पुलिस ने किए जब्त



शिवपुरी। शहर में बिना परमिट एवं घरेलू गैस से संचालित ऑटो  चालकों पर आज यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आठ ऑटो जब्त की हैं।

पकड़े गए ऑटोओ को  परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 क के तहत प्रकरण बनाकर परिवहन विभाग को कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यातायात विभाग के सूबेदार पुरूषोत्तम विश्राई द्वारा आठ ऑटो क्रमांक क्रमश: आरजे 20 आर 5763, आरजे 20 पी 5202, एमपी 07 टी 4897, एमपी 33 आर 0160, यूपी 80 एएफ  9012, आरजे 20 पी 5503, एमपी 033 आर 0429, एमपी 07 टी 3955 को पकड़ा गया।

जिनके कागजों सहित जांच की गई तो उनके परमिट चालकों के पास मौजूद नहीं थे वहीं उक्त ऑटो घरेलू गैस से संचालित पाये गये जिन्हें जब्त कर लिया गया और उनका प्रकरण बनाकर परिवहन विभाग को कार्यवाही के लिए भेज दिया।

यातायात विभाग के प्रभारी श्री विश्रोई का कहना है कि उक्त ऑटो चालक शहर में बिना परमिट के ऑटो का संचालन कर रहे हैं जिससे शासन को राजस्व की क्षति हो रही है, साथ ही घरेलू गैस से वाहनों का संचालन होने के कारण हादसों की आशंका भी बनी रहती है जिस कारण यह कार्यवाही की गई।