शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने बड़ा फेरबदल करते हुए सात टीआई में से पांच टीआई को नये थाने में नियुक्त किया गया है वहीं 2 टीआई हेमंत शर्मा और प्रकाश पटेरिया को लाइन अटैच किया है।
वहीं सात उप निरीक्षकों की भी बदली की गई है। इससे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने भी बड़ा फेरबदल किया था जिनमें कई टीआई सहित आरक्षक और प्रधान आरक्षक मौजूद थे। श्री कुर्रेशी के आने के बाद यह बड़ा फेरबदल है।
सूत्रों की मानें तो पिछोर टीआई हेमंत शर्मा को कल हुई घटना के बाद लाइन अटैच किया गया है जबकि भौंती टीआई प्रकाश पटेरिया जिला बदर के आरोपी संजू शर्मा न पकडऩे का दण्ड मिला है।
वहीं बदरवास टीआई तिमेश छारी को हटाकर बैराड़ की कमान सौंपी गई है। वहीं उनके स्थान पर दिनारा में पदस्थ उप निरीक्षक परमानंद शर्मा को भेजा गया है। पिछोर में कोलारस टीआई आरकेएस राठौर को नियुक्त किया है।
इनके हुए स्थानांतरण
अवनीत शर्मा पुलिस लाइन से कोलारस थाना,
राजेश कुमार सिंह राठौर कोलारस से पिछोर थाना,
हेमंत शर्मा पिछोर से पुलिस लाइन,
तिमेश छारी बदरवास से बैराड,
धर्मेन्द्र सिंह तोमर बैराड़ से खनियांधाना,
राकेश कुमार गुरगेला खनियांधाना से भौंती,
प्रकाश पटेरिया भौंती से पुलिस लाइन भेजा गया है
वही उप निरिक्षको में
परमानंद शर्मा दिनारा से बदरवास,
राजाराम तिवारी सतनवाड़ा से दिनारा,
सुरेश शर्मा मायापुर से गोपालपुर,
श्याम सिंह जादौन गोपालपुर से मायापुर,
हरवीर सिंह रघुवंशी गोवर्धन से सिरसौद,
राजेन्द्र शर्मा सिरसौद से गोवर्धन,
सुरेश बाबू शर्मा कोतवाली से सतनवाड़ा नियुक्त किया है।
जिला बदर आरोपी को न पकडऩे की भौंती टीआई को मिली सजा
सूत्रों की मानें तो भौंती थाना क्षेत्र में निवासरत जिला बदर आरोपी संजू शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा को न पकडऩे का खामियाजा टीआई प्रकाश पटेरिया को भुगतना पड़ा है।
उक्त आरोपी संजू शर्मा पर करैरा पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही की थी जिस पर कई गंभीर अपराध कायम थे लेकिन इसके बावजूद भी वह आरोपी खुलेआम घूम रहा था वहीं हाल ही में शराब की अवैध तस्करी के मामले में भी उस पर एक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।
जिससे पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने लगे थे। बताया जाता है कि यह पूरा मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया और उन्होंने टीआई को दण्ड स्वरूप लाइन अटैच कर दिया।
