शिवपुरी। आज सुबह दो बत्ती पर स्थित पार्क के किनारे बैठी एक गाय पर ईंटों से भरा एक ट्रक चढ़ गया और गाय ट्रक में फस गई और 100 मीटर तक घसीटती रही जिससे गाय की मौत हो गई। यह देख लोगों का हुजुम वहां एकत्रित हो गया और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया।
वहीं ट्रक से कूदकर भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ट्रक को पुलिस ने जब्त कर कोतवाली में खड़ा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सवा दस बजे करबला की ओर से ईंटों से भरा एक ट्रक शिवपुरी शहर में प्रवेश कर रहा था। जहां दो बत्ती चौराहे पर बने चौराहे के किनारे एक गाय बैठी हुई थी जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए चढ़ा दिया।
जिससे गाय करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बावजूद भी ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका और ट्रक गाय के ऊपर से निकल गया। यह देख आसपास के लोगों ने ट्रक को घेर लिया और इसी बीच ट्रक चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा
जिसे पकड़ लिया और लोगों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया इसी बीच पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची जहां ट्रक चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची वहीं भीड़ को फिजीकल चौकी प्रभारी जयसिंह यादव ने समझाया इसके बाद वह शांति हुई और पुलिस ने ट्रक को ले जाकर कोतवाली खड़ा कर दिया।
