बदरवास टीआई पर पत्रिका के पत्रकार को धमकाने का आरोप

शिवपुरी। टीआई बदरवास तिमेश छारी ने पत्रिका संवाददाता संजीव जाट व उसके भाई सोनू जाट सहित पिता बुंदेल जाट को थाने में बुलाकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

टीआई का कहना था कि बहुत हो गया अब पुलिस से बड़ा गुंडा कोई नही होता इसलिए बार-बार खबरें छापना बंद कर दो नही तो बदरवास में तुम्हे नही रहने दूंगा। घटना के बाद पीडि़त पत्रकार व उसके परिजनो ने सहयोगी पत्रकारों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय आकर एएसपी आलोक सिंह को टीआई छारी के खिलाफ एक शिकायती ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

इस शिकायती पत्र के बाद एएसपी सिंह ने पीडि़त परिवार व साथ गए पत्रकारों को आश्वासत किया है कि वे जल्द मामले की जांच कर टीआई के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।