शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 29 फि जिकल रोड पर रहने वाले एक युवक ने सोमवार की दोपहर नगरपालिका के द तर में केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। बाद में नपाध्यक्ष व सीएमओ भी मौके पर पहुंच गए।
युवक ने यह कदम सस्ते अनाज का कूपन देने में बाबू द्वारा लगवाए जा रहे चक्करों से परेशान होकर उठाया।
फि जिकल रोड निवासी अजय सेन ने बताया कि मैं फ तेहपुर में कटिंग की दुकान पर काम करता हूं। केश शिल्पी वर्ग में होने की वजह से मुझे सस्ते अनाज का कूपन दिया जाना चाहिए था।
अजय सैन का कहना है कि मेरा व मेरे परिजन का नाम भी कूपन वाली लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन बाद में हमारे परिवार का नाम हटाकर दूसरे लोगों का नाम जोडकर, उन्हें सस्ते अनाज के कूपन जारी कर दिए।
दो माह पूर्व जब सस्ते अनाज का कूपन नहीं आया तो अजय ने नगरपालिका में पदस्थ बाबू अशोक खरे से इस संबंध में पूछा। वो बाबू पिछले दो माह से उसे यह कहकर चक्कर लगवा रहा है कि अगली बार आना, मैं उसे सुधार दूंगा। जब कई चक्कर लगाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो इस बीच अजय ने सीएमओ से भी कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।