शिवुपरी से सतनवाड़ा के बीच डेढ किमी उखाडी जाऐगी जलावर्धन की लाईन

0
शिवपुरी। सतनवाड़ा से शिवपुरी के बीच निर्माणधीन फोरलेन में सिंध की जलावर्धन की लाईन रोडा बन रही है। नपा ने एनएचएआई को एक नक्शा बनाकर भी दिया था। जिसके हिसाब से फोरलेन बनाने में कोई परेशानी ना हो और जलावर्धन की लाईन को भी कोई समस्या नही हो परन्तु नपा के दिए गए इस ड्रांईगं को एनएचआई मानने को तैयार नही है अब जलावर्धन की लाईन उखाडी जाऐंगी ऐसी खबरे आ रही है।

इस कारण सतनवाड़ा से शिवपुरी के बीच में हाईवे किनारे 1.50 किलोमीटर एरिया में डाली गई जलावर्धन योजना की पाइप लाइन को दूसरी जगह शि ट करने के लिए एनएचएआई ने नगरपालिका से एस्टीमेट मांगा है।

इतना ही नहीं नपा के अधिकारियों को वो जगह भी बता दी कि वे पाइप लाइन को दूसरी जगह कहां शि ट कर सकते हैं। नपा ने शि िटंग चार्ज एनएचएआई से मांगा है। वहीं दूसरी ओर पाइप लाइन न हटने से फ ोरलेन के साइड में बनने वाली सर्विस रोड का काम भी अटका हुआ है।

ज्ञात रहे कि सतनबाडा से शिवपुरी की ओर आने वाले हाईवे के किनारे जलावर्धन की पाइप लाइन, उस जगह पर डाल दी गई, जिस जगह पर फोरलेन के साइड में बनने वाली सर्विस रोड बनाई जानी है। चूंकि योजना का काम पिछले दो साल से बंद हुआ थाए इसलिए पाइप लाइन हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

अब जबकि जलावर्धन का काम दूसरी बार फिर शुरू करने की कवायद की जा रही है, तो पाइप लाइन को दूसरी जगह शि ट करने की प्रक्रिया चल रही है। नपा अधिकारियों का कहना है कि यदि एनएचएआई अपनी दिशा नहीं बदलता तो पाइप लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने में होने वाला खर्चा वो विभाग दे।

उधर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने नपा से एस्टीमेट मांगा है, ताकि उसके लिए वे राशि आवंटित करवाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेज सकें।

इनका कहना है
फोरलेन की ड्राइंग को अब नहीं बदला जा सकता। हमने उनसे शि िटंग एस्टीमेट मांगा है, ताकि हम उतनी राशि के आवंटन के लिए अपने वरिष्ठ कार्यालय को भेज सकें। हमारी तो सर्विस रोड का काम रुका पडा है।
एके जैनए प्रोजेक्ट मैनेजरए एनएचएआई
                       
शि​फि्टंग चार्ज मांगा
हमने पहले एक ड्राइंग एनएचएआई को दिया था, जिसमें वे सामने की दिशा में सड़क को बढा सकते थे। यदि वे उस पर तैयार नहीं हैं तो फिर हमें पाइप लाइन शि टंग का चार्ज चाहिए।
केएम गुप्ता, नपा सब इंजीनियर

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!