शिवपुरी। जिले के करैरा क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को उसी के मोहल्ले के युवक ने छेडख़ानी कर दी। नाबालिग युवती ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ, बाद में युवती के परिजन आ तो उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया।
जिस पर माता-पिता व नाबालिग युवती पुलिस थाना करैरा पहुंचे और आरोपी युवक के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354,506, एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना पुलिस थाना अजाक शिवपुरी डीएसपी को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार करैरा क्षेत्र के फतेहपुर में गंधर्व सिंह परिहार की नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री रूबी(परिवर्तित नाम) परिहार घर में अकेली थी। जब युवती घर में अकेली थी कि उसी दौरान क्षेत्र के ही गजेन्द्र बुन्देला ने रूबी को अकेला पाकर उसके घर में प्रवेश किया और बुरी नीयत से रूबी के साथ छेड़छाड़ कर दी।
रूबी ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और यह शोर-शराबा देखकर गजेन्द्र बुन्देला मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में जब रूबी के पिता गंधर्व सिंह परिहार घर पहुंचे तो रूबी ने रोते-रोते अपने साथ हुई घटना को कह सुनाया। जिस पर पुलिस थाना करैरा पहुंचकर गंधर्व ने अपनी पुत्री रूबी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक गजेन्द्र बुन्देला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने युवक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।