शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ उसी के ग्राम के एक युवक ने घर में घुसकर जबरन छेडख़ानी कर दी। जब विवाहिता ने विरोध किया तो आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।
बाद में पति के आने पर पत्नि ने पूरा किस्सा सुनाया और पुलिस थाना मायापुर में आरोपी युवक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौदाउबारी में निवासरत निर्मला(परिवर्तित नाम) पत्नि महावीर जै उम्र 22 वर्ष बीते रोज घर में अकेली थी। निर्मला का पति काम से घर से बाहर था और इसी ग्राम पिपरौदाउबारी के ही आरोपी बिट्टू उर्फ जितेशचंद जैन ने मौका देखकर निर्मला के घर में प्रवेश किया।
और जब निर्मला घर में लेटी थी कि तभी आरोपी युवक ने उसकी छाती दबा दी और उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। यह सब देख निर्मला ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराब को देखते हुए आरोपी युवक बिट्टू मौके से भाग गया और बाद में जब निर्मला का पति महावीर घर में आया तो उसने सारा किस्सा अपने पति को कह सुनाया।
जिस पर विवाहित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक बिट्ट के विरूद्ध धारा 354 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।