शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क उडऩदस्ते ने बीती रात गस्त के दौरान नेशनल पार्क के सां य सागर झील मे अवैध रूप से मछली पकड रहे दो शिकारीयो को गिर तार किया है वही पकड़े गये शिकारियों के कब्जे से 8 किलो मछली और जाल भी जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क की बीट 53 खूबत के सां य सागर झील मे चोरी छिपे शिकारी पप्पू बाथम पुत्र विन्दा बाथम और जनकी पुत्र किशन दोनो जाल डालकर मछली पकड रहे थे तभी सहायक संचालक को सूचना मिली।
जिस पर सहायक संचालक ने रेंजर एम एम शर्मा को दिशा र्निदेश दिये नेशनल पार्क मे गस्त कर रही टीम को मामले से अवगत कराया वही गस्त कर रहे गार्डो की नजर इन शिकारियों पर पड गई जिन्हें जाल सहित गिर तार कर लिया गया।
पकड़े गये शिकारियो के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया है। इस दौरान इन शिकारियों को पकडऩे में लक्ष्मी नारायण शाक्य वन परिक्षेत्र सहायक, अनूप कुमार पचोरिया वन रक्षक, गोविंद यादव वन रक्षक, हरिबल्लभ शर्मा दै.वे.भो आदि उडऩदस्ता टीम में मौजूद थे।