शिवपुरी। करैरा पुलिस ने युवती से चेने लूटने वाले दोनो आरोपियो को बुधवार को गिर तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई चेन बरामद कर लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को करैरा में रहने वाले युवती पूनम पुत्री लोकपाल सिंह चौहान रात के समय मेला देखकर अपने घर से वापस जा रही थी। इसी बीच दौरान बाईक पर सवार दो बदमाश युवती के गले से सोने की चेन लूटकर मोके से फरार हो गए थे।
पीडि़त युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया था। पुलिस ने मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी पुलिस को जानकारी मिली कि दो युवक सोने की चैन बेचने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस ने सूचना के स्थान आईटीबीपी गेट के पास घूम रहे इन दोनो बदमाशा को पकड लिया। पकडे गए बदमाशों ने अपने नाम किशन सिंह पुत्र हक्कू आदिवासी निवासी लंगूरी थाना करैरा व सूरज पुत्र काशीराम ढ़ीमर निवासी घोसीपुरा करैरा बताए।
पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई चैन बरामद कर ली है। इन दोनो बदमाशों को पकडऩे में करैरा थाना प्रभारी पीपी मुदगल सहित उनकी टीम की मु य भूमिका रही।