शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा व पिछोर व कोतवाली थना क्षेत्र में तीन जगह दुर्घटनाओं में राहगीरों को ट्रक व मोटरसाईकिल ने टक्मर मार दी। घटना के जहां घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक व मोटरसाईकिल चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने घायल फरियादियों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है। पुलिस नेआरोपीगणों के विरूद्ध धारा 279,337 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार पुलिस थाना सुभाषपुरा में इन्द्रपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अशोकनगर अपने गतंव्य की ओर जा रहे थे कि तभी वह पैदल-पैदल रोड़ से कुछ कदम निकले और इसी बीच ग्वालियर की ओर से आ रहे राजस्थान के ट्रक क्रमांक आर जे 11 जे.ए.4290 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में इन्द्रपाल को गंभीर चोटें आई जिसे उपचार हेतु स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय रैफर किया। वहीं एक अन्य दुर्घटना थाना पिछोर में हुई यहां राह चलते युवक अमर सिंह पुत्र विक्रम लाल जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छिरवाया बीती शाम 5:30 बजे घर से निकलकर ग्राम के बाहर जा रहा था। कि तभी एक बाईक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना के बाद जहां बाईक सवार मौके से भाग गया तो वहीं दुर्घटना में घायल अमर सिंह ने बाईक चालक का रजिस्ट्रेशन नंबर पहचान लिया। वह पुलिस थाना पिछोर पहुंचा और बाईक क्रमांक एम पी 33 एमडी 6383 के चालक के विरूद्ध दुर्घटना घटित करने का मामला पंजीबद्ध कराया।
इसी प्रकार से थाना कोतवाली में भी एक बाईक चालक एम.पी.33 एम.एफ.6065 के चालक ने ग्राम चकराना थाना पोहरी निवासी मनीष पुत्र शेरसिंह धाकड़ को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहर वायपास की है जहां दुर्घटना में घायल मनीष धाकड़ ने बाईक चालक के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इन सभी दुर्घटनाओं के मामलो में धारा 279,337 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।