शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में फतेहपुर के जाटव मोहल्ले में एक बालक को खेलते हुए उसके पड़ौसी के कुत्ते ने आकर काट लिया। बालक के रोने की आवाज परिजनों ने सुनी तो वह दौड़े-दौड़े आए और बालक के हाथ में खून निकलता देख वह तुरंत अस्पताल गए और बाद में पड़ौसी के कुत्ते द्वारा काटे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पड़ौसी के विरूद्ध धारा 289 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के जाटव मोहल्ले में निवास करने वाले बलवीर जाटव का 12वर्षीय पुत्र अजीत प्रतिदिन की भांति घर के आंगन में खेल रहा था। इसी बीच वह खेलते हुए घर के बाहर चला गया तो वहां पड़ौसी का कुत्ता बलवीर की अटखेलियां देख उस पर झपट पड़ा और उसे काट लिया।
बालक के रोने की आवाज और उसके हाथ से खून निकलता देख अजीत के पिता बलवीर दौड़े-दौड़े आए और सीधे बालक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। यहां बच्चे को उपचार के बाद वे पुलिस थाना कोतवाली पहुंचे और कुत्ते के काटने को लेकर पड़ौसी रामकुमार आर्य जाटव के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 289 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।