शिवपुरी। शिवपुरी में आज शिवपरी सिनेमा में मप्र के कालाकारो अभिनय युक्त फिल्म गोल्डन केलेण्डर मूवी का प्रमोशन शो हुआ। इस प्रमोशन के कार्यक्रम में अभिनेता डारेक्टर के साथ-साथ कलाकार भी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गुना से गहरा नाता रखने वाले डॉ.संजय बिन्दल व गोल्डन केलेण्डर मूवी के डायरेक्टर महेन्द्र एस. लोधी ने जिन्होंने प्रदेश में फिल्मी प्रतिभाओं को एक नया संदेश देने का प्रयास किया है।
अहिल्या प्रोडक्शन एवं बिपिन राय प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म गोल्डन केलेण्डर के बारे में बताते हुए डायरेक्टर महेन्द्र एस लोधी व सह निर्माता डॉ.संजय बिन्दल ने बताया कि यह एक हॉरर थ्रिलिंग फिल्म है।
जो पूरे देश भर के सैकड़ों सिनेमाघरों में एकसाथ प्रकाशित हुई हमारा लक्ष्य 500 सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित करना है और अब तक यह 100 से अधिक सिनेमाघरों में लग चुकी है जहां फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है।
मु बई, दिल्ली, हरियाणा, उप्र, गुजरात और मप्र के अनेकों सिनेमाघरों में गोल्डन केलेण्डर को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के अन्य कलाकारो में भारती चिब, सागरिका जैन, किविशा शर्मा, वैभव, प्रणव, अविनाश ने भी महती भूमिका निभाई है।
फिल्म में मेकअप का काम अर्पण पंवार ने जबकि मु य सहअभिनेता अक्षता वर्मा भी इन्दौर के ही कलाकार शामिल रहे। फिल्म के अन्य कलाकारो में भोपाल के अरविन्द विश्वकर्मा व गुनगुन का भी भोपाल से गहरा नाता रहा है।