शिवपुरी। समाजसेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल की शाखा रोटरी राईजर्स क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवा भारती सहरिया वनवासी बालक छात्रावास परिसर में आज सेवा कार्य किए गए।
इस सेवा कार्य में रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा वर्ष 2015-16 के नव नियुक्त असिस्टेंट गर्वनर दीपेश अग्रवाल भी मौजूद रहे इसके अलावा क्लब के नवीन अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल व सचिव पुनीत के साथ मिलकर पूर्व अध्यक्ष कपिल जैन (पत्ते वाले),निखिल गोयल, ललित गोयल, जितिन गुप्ता, सिद्धार्थ लढ़ा, मोहित बढ़ाया व विजय वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।
रोटरी राईजर्स के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर सेवा भारती सहरिया वनवासी बालक छात्रावास के प्रांगण में बारिश पूर्व लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधों को रोपा इसके बाद छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों को कॉपी,पेन,किताबें व पुस्तकें भी नि:शुल्क प्रदाय की इसके साथ ही छात्रावास को लगभग 20 दिनों के लिए इन छात्रों के लिए राशन व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया।
इस तरह एक साथ कई सेवा गतिविधियां कर रोटरी राईजर्स ने सेवा कार्यों की अनूठी मिसाल अन्य लोगों के लिए पेश की है। अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल व सचिव पुनीत ने संयुक्त रूप से कहा कि वह रोटरी राईजर्स क्लब द्वारा सेवाभावी कार्य कर मानवसेवा का अमिट उदाहरण प्रस्तुत करेंगें।
इसके लिए क्लब का हर मे बर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करें इसके लिए सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान सेवा भारती छात्रावास प्रबंधन द्वारा रोटरी राईजर्स की इस सेवा गतिविधि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।